OMG: दूल्हे के उतरते ही घोड़ी के लगा करंट, मौके पर ही हुई मौत, सन्न रह गए लोग

हाइलाइट्स

उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके की घटना
हादसे की शिकार हुई घोड़ी की कीमत तीन लाख बताई जा रही है
घोड़ी मालिक ने शादी समारोह के आयोजकों के खिलाफ दर्ज कराया केस

कमल दखनी.

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में एक अजीब हादसा (Freak Accident) सामने आया है. यह हादसा दो दिन पहले एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में हुआ. शादी समारोह में आई एक घोड़ी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. करंट का शिकार हुई घोड़ी से महज एक मिनट पहले ही दूल्हा उससे उतरा था. घटना होते ही शादी समारोह में मौजूद लोग सकते में आ गए. घोड़ी मालिक ने इस संबंध में शादी समारोह के आयोजनकर्ताओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उसने घोड़ी के बदले घोड़ी की मांग की है. उनके मना करने पर उसने अब पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार घटना उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके के मस्तान बाबा रोड पर एक वाटिका में शनिवार को हुए शादी समारोह में हुई. यहां बिजली के खुल पड़े तारों से करंट लगने से घोड़ी की मौत हो गई. गनीमत रही कि करंट लगने से महज 1 मिनट पहले ही दूल्हा घोड़ी से उतरा था. उसके बाद घोड़ी मलिक उसे वापस लेकर बाहर निकल रहा था. वाटिका में लाइट डेकोरेशन के कारण वहां काफी तार लगे हुए थे. उसी दौरान घोड़ी पायल को उन तारों से करंट का झटका लगा. करंट लगने से घोड़ी पायल की मौके पर मौत हो गई.

आपके शहर से (उदयपुर)

राजस्थान
उदयपुर

राजस्थान
उदयपुर

घोड़ी कुछ देर अचेत रही फिर उसने दम तोड़ दिया
घोड़ी मालिक ने इस मामले अम्बामाता थाने में लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. घोड़ी मालिक मोहम्मद सिद्दीकी मेवाफरोश ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि मस्तान बाबा रोड स्थित फतेह विलास वाटिका में तौफीक कादरी की शादी का समारोह चल रहा था. कार्यक्रम के दौरान वहां बरसात हो रही थी. इसके कारण वहां करंट फैल गया था. उसने दूल्हे को घोड़ी से उतरा ही था और चार कदम आगे बढ़ने पर घोड़ी करंट लगने से अचेत होकर गिर गई. कुछ देर बाद घोड़ी ने दम तोड़ दिया.

मालिक बोला घोड़ी की कीमत करीब 3 लाख रुपये थी
घोड़ी मालिक ने बताया कि उसकी घोड़ी का नाम पायल था. उसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये थी. अब घोड़ी मालिक घोड़ी के बदले घोड़ी की मांग कर रहा है. लेकिन दूल्हे के परिजन इस मामले में अपनी कोई लापरवाही नहीं बता रहे हैं. इस पर मोहम्मद सिद्दकी अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. बहरहाल अंबामाता थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Big accident, Rajasthan news, Udaipur news, Wedding Ceremony

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *