
पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. दिलीप महालनाबिस को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जबकि रतन चंद्र कार, हीराबाई लोबी, मुनीश्वर चंदर डावर को पद्म श्री देने की घोषणा की गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगा सामाजिक कार्यकर्ता रामकुइवांगबे न्यूमे, केरल के गांधीवादी वी पी अप्पुकुट्टन पोडुवल, नगा संगीतकार मोआ सुबोंग भी पद्म श्री से सम्मानित होंगे.