मुंबईः तो… आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो ही गया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ रिलीज हो गई है और दर्शकों पर फिल्म का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. हर तरफ सिर्फ पठान… पठान (Pathaan) ही सुनाई दे रहा है. थियेटर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिनमें कहीं एक्टर के फैंस को सिनेमाहॉल में नाचते देखा जा सकता है तो कहीं पटाखे फोड़कर इस शाहरुख की वापसी का जश्न मनाया जा रहा है. पठान की धमाकेदार और जबरदस्त एंट्री के साथ सिनेमाघरों की रौनक भी लौट आई है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, सेलिब्रिटी भी शाहरुख खान की वापसी के मुरीद हो चुके हैं. जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) तक, कई सेलेब्स ने पठान पर अपनी खुशी जाहिर की है.
तो किस सेलिब्रिटी ने पठान को लेकर क्या कहा, आईये आपको बताते हैं. जावेद जाफरी, रैपर बादशाह सहित कई सेलेब्स ने ‘पठान’ को लेकर अपनी दीवानगी का इजहार किया है. जावेद जाफरी ने भी पठान की तारीफों के पुल बांधे हैं. अभिनेता लिखते हैं- ‘प्योर स्टार पावर. दर्शकों ने क्या स्वागत किया है. किसी सिनेमाघर में मैंने अब तक का उच्चतम डेसीबल स्तर सुना है. बधाई हो शाहरुख खान.’
Pure star power !!! What a reception by the audience. The highest decibel level I have ever heard in a cinema. Congratulations @iamsrk @BeingSalmanKhan @TheJohnAbraham @deepikapadukone pic.twitter.com/XruzzP0FHK
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 25, 2023
आयुष्मान खुराना ने पठान देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. वह लिखते हैं- ‘उनसे मिला, उन्हें गले लगाया. उनके साथ डांस किया. यह किसी व्यक्तिगत जीत की तरह लग रहा है. #Pathaan.’ रैपर बादशाह ने भी पठान की सक्सेस पर अपनी खुशी जाहिर की है. वह लिखते हैं- ‘दीपिका पादुकोण की तरह ट्रेंच कोट कोई नहीं खींच सकता. जॉन अब्राहम शायद सबसे अच्छे दिखने वाले बुरे आदमी हैं और शाहरुख खान क्या फॉर्म में आए हैं सरजी. कुर्सी की पेटी तोड़ फिल्म #Pathaan.’

शाहरुख खान की फिल्म का जादू सिर्फ दर्शकों पर ही नहीं फैंस के सिर चढ़कर भी बोल रहा है. (फोटो साभारः ट्विटरः @Its_Badshah)
शाहरुख खान ने पठान के साथ करीब 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ऐसे में दर्शकों का क्रेजी होना तो बनता है. किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने को फैंस पहले ही तरस गए थे. ऐसे में जब पठान रिलीज हुई है तो शाहरुख के फैन बाग-बाग हो उठे हैं. पठान की रिलीज के बाद शाहरुख खान के फैंस जश्न मना रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म की कमाई भी अन्य फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushmann Khurrana, Pathan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 11:12 IST