
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के 26 वर्षीय स्वयंभू संत हैं. वह मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख भी हैं. धीरेंद्र शास्त्री की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी अलौकिक क्षमताओं पर अपार श्रद्धा रखती है. बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था और वह तब प्रसिद्ध हुए जब उनके अनुयायियों ने दावा किया कि वे किसी का भी मन पढ़ सकते हैं. (Image: Twitter/bageshwardham)