PHOTOS: दिल्ली में परवेश मुशर्रफ का पुश्तैनी मकान, जहां बचपन के 4 साल बीते

PHOTOS: दिल्ली में परवेश मुशर्रफ का पुश्तैनी मकान, जहां बचपन के 4 साल बीते

पुरानी दिल्ली के दरियागंज में गोलछा सिनेमा के पीछे की संकरी गलियों में रविवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर से गहरा सदमा लगा. यहां के निवासियों का कहना है कि हवेली को मुशर्रफ के दादा ने इस बिल्डिंग को अपने रिटायरमेंट के बाद खरीदा था. 600 वर्ग गज में फैला था मुशर्रफ का मकान: समय के साथ, हवेली को विभाजित किया गया, बेचा गया, खरीदा गया, ढहाया गया और फिर से बनाया गया. कुछ इमारतें अब छह मंजिला ऊंची हैं, जो आसपास के सभी संरचनाओं को बौना बनाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *