
सकरई पोंगल (Sakkarai pongal)- स्वीट पोंगल एक पारंपरिक साउथ इंडिन रेसिपी है जिसे पोंगल के उत्सव के मौके पर खास तौर पर बनाया जाता है. इसे स्वीट पोंगल को चावल, नारियल, दाल, ड्राई फ्रूट्स, दूध और गुड़ को एक साथ मिलाकर बनाया गया है. यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है.