
Happy Birthday Riya Sen: रिया सेन आज अपना 42वीं जन्मदिन मना रहीं हैं. रिया जब 5 साल की थीं तभी उनका फिल्मी करियर शुरू हो गया था. आज भी रिया सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में आज रिया सेन के जन्मदिन के मौके पर हम उनके एजुकेशन बैकग्राउंड की जानकारी देंगी. रिया ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई की है.
बता दें कि रिया सेन ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता से की थी. कोलकाता के लोरीटो हाउस से पढ़ाई करने के बाद रिया ने कॉलेज की पढ़ाई रानी बिरला गर्ल कॉलेज कोलकाता से ही की है. बाद में रिया सेन ने फैशन डिजाइन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की है.
ये भी पढ़ें-
Bank Jobs 2023 : नेशनल हाउसिंग बैंक में इकोनॉमिस्ट सहित कई पदों पर नौकरियां, 5 लाख रुपये महीने तक मिलेगी सैलरी
success story: मजदूर पिता के तीन बच्चों ने एक साथ पास की सिविल सेवा परीक्षा
5 भाषाओं की जानकार हैं रिया सेन
रिया सेन 5 भाषाओं की जानकार हैं. हिंदी, बंगाली, तमिल, मलयालम और इंग्लिश अच्छी तरह से बोल लेती हैं. रिया सेन हिंदी के साथ बंगाली, मलयालम, तमिल तेलुगू और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career Tips, Celeb Education, Education news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 10:25 IST