
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने अपने पदाधिकारियों के दायित्व में बड़ा परिवर्तन किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि RSS की तरफ से BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम अब सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार (Arun Kumar) देखेंगे. अब तक कृष्ण गोपाल (Krishna Gopal) आरएसएस और बीजेपी के बीच कॉर्डिनेशन का काम देखते थे. इसके साथ ही बंगाल में प्रांत प्रचारक को भी चेंज किया गया है.
संघ के प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक में फैसला
बता दें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्र और प्रांत प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक शुक्रवार से चित्रकूट में शुरू हुई है. संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम संघ के बड़े पदाधिकारी इसमें शिरकत कर रहे हैं. संघ सूत्रों के अनुसार इस विचार मंथन से तमाम सामाजिक और देश के अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. आरएसएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष यह बैठक सामान्यत: जुलाई में होती है. यह बैठक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पिछले वर्ष चित्रकूट में आयोजित नहीं हो पाई थी. यह बैठक इस वर्ष चित्रकूट में ही हो रही है. कोरोना के नियमों को देखते हुए संख्या सीमित रहेगी. कुछ कार्यकर्ता प्रत्यक्ष रूप से व कुछ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे.