बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. चौथे राउंड तक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं. बड़ी बात यह है कि तीसरे राउंड तक बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं. निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर कलाधर मंडल का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवा बीमा भारती से माना जा रहा है. बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. विधानसभा चुनाव 2020 में रुपौली में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के तहत आती है. रुपौली उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट काउंटिंग सेंटर से हमारे संवाददाता पंकज भारतीय दे रहे हैं. जानिए कौन चल रहा है आगे पीछे.
उपचुनाव के रूझान/नतीजे LIVE
उम्मीदवार | पार्टी | रुझान |
बीमा भारती | राष्ट्रीय जनता दल | पीछे |
कलाधार मंडल | जतना दल यूनाइटेड | आगे |
शंकर सिंह | लोकजन शक्ति पार्टी | पीछे |
चौथे राउंड के बाद कलाधर मंडल ने बरकरार रखी है अपनी बढ़त LIVE
रुपौली में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल को कुल 22168 वोट मिले हैं. वो आरजेडी की बीमा भारती से पांच हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
रुपौली में राउंडवार कौन आगे और कौन पीछे LIVE
जनता दल (यूनाइटेड), कलाधर प्रसाद मंडल- 12132 (+ 5559)
स्वतंत्र, शंकर सिंह- 6573 (-5559)
राष्ट्रीय जनता दल, बीमा भारती- 6365 (-5767)
रुपौली उपचुनाव: तीसरा राउंड
जेडीयू के कलाधर प्रसाद मण्डल निर्दलीय शंकर सिंह से 4353 वोटों से आगे. तीसरे स्थान पर राजद की बीमा भारती
कलाधर मण्डल-17303
शंकर सिंह- 12950
बीमा भारती- 7856
क्यों हुआ उपचुनाव
आपको बता दें कि रुपौली में उपचुनाव इसलिए कराए गए हैं क्योंकि कुछ महीने पहले यहां की तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गई थी. इस वजह ही इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. हम आपको आज इस सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर पल की जानकारी देने जा रहे हैं.
Video : Maharashtra MLC Poll Results: महायुति ने जीता चुनावी रण का सेमीफ़ाइनल, NDA के सभी 9 Candidates जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं