
सतना. बागेश्वर धाम बाबा के बारे में देशभर में चल रही चर्चा एवं मंत्रियों व नेताओं की प्रतिक्रियाओं के बीच प्रसिद्ध फिल्मी गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला भी अब बहस में कूद पड़े हैं. सतना में उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते और उनके विरोधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बागेश्वर धाम महाराज ने धर्मांतरण को रोकने का बहुत बड़ा काम किया है और जो लोग आज उनके विरोध में हैं, वे क्या धर्मांतरण के विरोध में इतने मुखर हुए थे!
नगर निगम द्वारा आयोजित गौरव दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर ने धीरेंद्र शास्त्री को हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण रोकने वाला संत करार दिया. बीते दिनों नागपुर में शास्त्री की कथा के आयोजन के दौरान उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे थे. मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि देश-विदेश में बागेश्वर धाम महाराज के बारे के पक्ष व विपक्ष में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं.
कुछ टीवी कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट या जज भी नजर आ चुके मनोज ने शास्त्री के बारे में कहा ‘जितने लोग मुखर होकर उनका विरोध कर रहे हैं, मैं पूछता चाहता हूं कि क्या वे धर्मांतरण के विरुद्ध भी इतने मुखर होकर आए थे! बलात धर्मांतरण की इजाजत भारत का संविधान नहीं देता, जबरन या प्रलोभन में धर्म परिवर्तन कराया जाना गैर कानूनी है. कम से कम कि बागेश्वर धाम ने धर्मांतरण को रोकने में बहुत बड़ा काम किया है. शायद यही बहुतों के लिए तकलीफ की वजह है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 10:34 IST