
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्दी का सितम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों की थोड़ी बहुत राहत के बाद फिर से शुरू हुई शीतलहर ने गलन और ठिठुरन इतनी बढ़ा दी है कि लोग फिर से घरों में कैद होने लगे हैं. वहीं, कानपुर में रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.
दरअसल मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर भारत में शीतलहर चलनी शुरू हुई है. यही कारण है कि कानपुर में सर्दी ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार की रात कानपुर के लिए सबसे सर्द रही. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक सर्दी के सितम से निजात मिलती नहीं दिखाई देगी
21 जनवरी के बाद मिल सकती है राहत
कानपुर समेत पूरे उत्तर भारत में बदलते मौसम चक्र को लेकर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पांडे ने न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत की. इस दौरान डॉक्टर एसएन पांडे ने बताया कि दिन में धूप तो निकल रही है, लेकिन सर्द हवाओं से धूप का असर ना के बराबर हो रहा है. यही कारण है कि मंगलवार का रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि अगले दो-तीन दिनों तक ठंडी हवाओं से कानपुर में ठंडक और बढ़ सकती है. हालांकि 21 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके बाद कानपुर वासियों को इस सर्दी से राहत मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 08:40 IST