
रिपोर्ट- पवन कुमार
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपनी सगी नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया. मां को जब इसकी खबर मिली, तो उनके होश उड़ गए. महिला ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंच इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर दी और बताया कि वह 15 साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी. उनके तीन बच्चे (दो बेटे और एक बेटी) हुए. अलग होते समय बड़े बेटे को पति अपने साथ ले गया और पत्नी ने छोटे बेटे और बेटी को अपने साथ रखा. महिला किसी तरह अपने बच्चों का पालन-पोषण करने लगी.
पढ़ाई के लिए घर ले गया था
करीब 15 साल बाद महिला का बड़ा बेटा (19) अपनी मां और भाई-बहन से मिलने उनके पास पहुंचा. रिश्ते सुधरने लगे, तो वह अपनी 13 वर्षीय बहन को पढ़ाई के लिए अपने साथ पिता के घर ले आया. जिसके बाद एक दिन मौका पाकर उसने बहन से दुष्कर्म किया.
बेटी के साथ दुष्कर्म की बात जब मां को पता चली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह फौरन कोतवाली पहुंचीं और पुलिस को सारी बात बताई.
महिला ने आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. हल्द्वानी कोतवाली में तैनात एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. केस की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haldwani news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 16:42 IST