
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में के एक बीच पर अचानक दो हेलीकॉप्टर टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट पर हुआ और हादसे के वक्त कई लोग बीच पर ही मौजूद थे. दुर्घटना के फौरन बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया. अधिकारी हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं.
क्वींसलैंड स्टेट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोल्ड कोस्ट बीच पर बने सी वर्ल्ड थीम पार्क के पास यह हादसा हुआ है. एक हेलीकॉप्टर उतर रहा था और दूसरा उड़ान भर रहा था. तभी दोनों हेलीकॉप्टर की टक्कर होने से धमाका हो गया. इस घटना में एक हेलीकॉप्टर लैंड करने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरे हेलीकॉप्टर के परखचे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं.
Gold Coast helicopter crash, though they’ve cut it off before the moment of impact#Australia pic.twitter.com/VS059YdX2c
— DEFCON (@DEFCONNEWSTV) January 2, 2023
हादसे के फौरन बाद बचाव कार्य में जुटे पर्यटक व पुलिस के जवान
दोनों हेलीकॉप्टरों के टकराने के बाद पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की. सभी घायलों को फौरन अस्पताल भेज दिया गया. हादसा होते ही वहां मौजूद सभी टूरिस्ट भी हादसे की जगह पर इकट्ठा हो गए और घायलों की मदद और बचाव कार्य में लग गए थे.
#BreakingNews #HelicopterCrash outside #SeaWorld on the #GoldCoast. Possibly two helicopters collided.
It’s bad. 😰 pic.twitter.com/GntLrbPSVT
— Ayesha (@Ayesha86627087) January 2, 2023
पर्यटकों की खास पसंद है गोल्ड कोस्ट बीच
क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस और डॉक्टर घटना स्थल पर मौजूद हैं. देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है. ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia news, Helicopter crash, World news
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 18:33 IST