
हाइलाइट्स
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट से लेकर भारी वर्षा हो सकती है.
आईएमडी ने बताया है कि आज से कई राज्यों में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी.
नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 08 और 09 अगस्त को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की भी संभावना है. 05 अगस्त से लेकर 07 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट व भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 05 से 09 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान में और 05, 08 और 09 अगस्त, 2022 को पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 06 अगस्त, 2022 से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 04 अगस्त से लेकर 08 अगस्त तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाडा, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है. 06 अगस्त से 07 अगस्त तक झारखंड में बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक केरल राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.
[embedded content]
हालांकि आज से लोगों को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. आज केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, दक्षिण राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 06:26 IST