Deprecated: Implicit conversion from float 313.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 321.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में जमता को संबोधित किया. पीएम मोदी की ये रैली बहुत ही ज्यादा खास है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान है. उन्होंने कहा, यह गुरु गोविंद सिंह की धरती है, यहां गुरु गोविंद सिंह के चरण पड़े थे.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं आप लोगों ने लगातार तीसरी बार मुझे दिल्ली में सेवा का असर दिया .यहां जो उत्साह देख रहा देख रहा हूं, उससे मेरा राजनीतिक अनुभव कह रहा है कि हरियाणा में मैं तीसरी बार सरकार बीजेपी के देख रहा हूं.
कुरुक्षेत्र में जनता-जनार्दन के जोश और उत्साह से साफ है कि हरियाणा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। सभी भाइयों-बहनों को मेरा राम-राम। https://t.co/Lm3Ngohjic
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुरुक्षेत्र में चुनावी शंखनाद के लिए पहुंचे. उनकी रैली में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं. लोगों में इस रैली को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. कई लोगों ने कहा कि राज्य में इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.
PM मोदी की प्रमुख बातें
- कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान है
- यह गुरु गोविंद सिंह की धरती है
- यहां गुरु गोविंद सिंह के चरण पड़े थे
- मैं आप लोगों से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं
- आप लोगों ने लगातार तीसरी बार मुझे दिल्ली में सेवा का असर दिया
- हरियाणा में मैं तीसरी बार सरकार बीजेपी के देख रहा हूं
- कांग्रेस पर लोग विश्वास नहीं करना चाहते
- कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है
- हिमाचल में बड़े-बड़े वादे किए लेकिन जब सारी बात ठप हो गई
- तेलंगाना और कर्नाटक को भी कांग्रेस से नहीं छोड़ा है
भाजपा कार्यकर्ता अशोक कुमार ने कहा, “देश के लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र आ रहे हैं तो धर्म का शंखनाद होगा. प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलेगा. हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा हरियाणा में हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी. भाजपा की सरकार में हरियाणा में गांव-शहर का विकास होगा.”
कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज
- कांग्रेस के आने के बाद निवेश और नौकरी दोनों कम हो गए
- कांग्रेस जो कह रही है अब उसकी पीछ लग्गू पार्टियों भी उसके हां में हां मिल रही हैं
- मोदी आम आदमी पार्टी पर निशाना साथ रहे हैं और कह रहे हैं कि पंजाब में देखी क्या हालत कर दी है
- यह पार्टियों आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
- यह पार्टियों बस खजाना खाली करना चाहती हैं
- कांग्रेस किसानों के लिए बड़े-बड़े बातें करती है बड़े-बड़े सपने दिखाती है लेकिन सच्चाई है कि झूठ के अलावा कुछ नहीं है
- कांग्रेस जो किसानों के लिए बातें करती है उसे तेलंगाना में क्यों नहीं लागू करती है कहीं तो करके दिखाएं
- MSP को लेकर यह लोग ढोंग रचाते हैं
- किसानों के सम्मान का काम बीजेपी ने किया है
- बीजेपी किसानों के लिए किसान सम्मान निधि दे रही है
- कांग्रेस ने किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया है
- कर्नाटक में देखी क्या हुआ वहां कुछ महीने के शासन में 1200 किसानों ने हत्या की
- कांग्रेस ने देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भी धोखा दिया है
- कांग्रेस ने अनेक दशको तक पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के लिए लटकाए रखा है
रैली में आए अन्य लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हो रहा है. एक कार्यकर्ता ने कहा, “हम यहां उन्हें सुनने के लिए आए हैं. हम उनसे काफी प्रभावित हैं और हम चाहते हैं कि हरियाणा में एक बार फिर भाजपा की सरकार बने. हरियाणा में एक बार फिर नायब सैनी मुख्यमंत्री बनेंगे.”
प्रधानमंत्री की रैली से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज्ञान की भूमि हरियाणा में उनके आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. प्रधानमंत्री धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में विधानसभा चुनाव (अभियान) का आगाज करेंगे.”
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गदगद हैं. उन्हें विश्वास है कि प्रदेश की जनता तीसरी बार यहां पर कमल खिलाने का काम करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं