Deprecated: Implicit conversion from float 351.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 375.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
बगदाद:
इराक (Iraq) के मध्य प्रांत सलाहेद्दीन में सोमवार को एक चौकी पर हुए हमले में एक सैन्य अधिकारी और चार सैनिकों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इराक के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एक अधिकारी और उसकी रेजिमेंट के कई सदस्य “आतंकवादी हमले को विफल करते समय” मारे गए.
यह भी पढ़ें
एक सूत्र ने इस्लामिक स्टेट के वैकल्पिक नाम का उपयोग करते हुए कहा, “दाएश आतंकवादियों ने मतेबिजा गांव में एक सेना चौकी पर हमला किया, जिसमें चार सैनिक और रेजिमेंट कमांडर मारे गए.”
जिहादी समूह ने 2014 में इराक और पड़ोसी सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और “खिलाफत” की घोषणा के साथ ही आतंक का शासन शुरू कर दिया था.
इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा समर्थित इराकी बलों ने इसे 2017 में हराया था और 2019 में सीरिया में अपने कब्जे वाले आखिरी क्षेत्र को उन्होंने अमेरिका समर्थित कुर्द बलों के हाथों खो दिया था.
घात लगाकर हमलों को देते हैं अंजाम
हालांकि ये अब भी बाकी हैं, विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों और रेगिस्तानी ठिकानों से घात लगाकर हमले करना जारी रखते हैं.
जनवरी में प्रकाशित एक रिपोर्ट में, संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि आईएस के पास पूरे इराक और सीरिया में “3,000 से 5,000 के बीच लड़ाके” हैं.
ये भी पढ़ें :
* NIA अदालत ने इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में पांच को सुनाई सजा
* स्कूलों में बम की अफवाह: ISIS का हाथ होने का संदेह, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी जांच
* सीरिया: ईरानी दूतावास के पास इजरायल का हवाई हमला, IRG के कमांडर समेत 5 लोगों की मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)