Deprecated: Implicit conversion from float 351.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 375.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
कोटा:
राजस्थान के कोटा में पंजाब जा रहे एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का करीब 795 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
डोडा पोस्त, जिसे डोडा चूरा भी कहा जाता है, अफीम के पौधे से निकलने वाला एक पदार्थ होता है जो कि नशीला होता है.
सुकेत के थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने कहा कि पंजाब के पटियाला के रहने वाले ट्रक चालक 24 वर्षीय सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके नाबालिग सहायक को हिरासत में लिया गया है.
कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने कहा कि बुधवार देर रात सुकेत थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नियमित वाहन जांच के दौरान यह जब्ती की गई.
थाना प्रभारी सिंह के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने ट्रक चालक को रुकने के लिए कहा था, लेकिन चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और पुलिस को चकमा देने के लिए एक लिंक रोड की ओर चला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक का पीछा कर चालक और उसके सहायक को पकड़ लिया.
एसपी ने कहा कि तलाशी लेने पर वाहन से करीब 795 किलोग्राम नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.19 करोड़ रुपये है.
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, सुभाष ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी शहर से ट्रक में डोडा पोस्त लादा गया था और इसे पंजाब में एक व्यक्ति को दिया जाना था.