Deprecated: Implicit conversion from float 278.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 341.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 387.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 345.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भीषण आग (Jhansi Medical College Fire) लग गई. इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई है. यह आग बच्चों के वार्ड में लगी. आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर मरीजों और यहां पर भर्ती कई बच्चों को निकाला गया है. उधर, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और आला अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.
झांसी के कमिश्नर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसमें 10 बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि गंभी रूप से घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को झांसी के मेडिकल कॉलेज में बच्चों के अस्पताल में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
सीएम योगी ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
12 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले में कमिश्नर और डीआईजी को हादसे की जांच कर बारह घंटे में सीएम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं