Deprecated: Implicit conversion from float 351.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 375.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
रायपुर:
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय क्षेत्रीय भंडार में शुक्रवार को भीषण आग लगने से लगभग 50 करोड़ रुपये मूल्य के ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण राख हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में जहां यह भंडार स्थित है, वहां से एहतियात के तौर पर लोगों को हटा लिया गया था. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मचारियों के करीब आठ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
कंपनी की ओर से देर शाम जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके क्षेत्रीय भंडार में आज दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच आग लगी. भंडार में अन्य उपकरणों के अलावा नए-पुराने मिलाकर लगभग चार हजार ट्रांसफार्मर थे.
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
संवाददाताओं से बात करते हुए साय ने कहा, ”घटना क्यों हुई यह जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि आस—पास रिहायशी इलाके हैं और कोई जनहानि नहीं हुई.” उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आर्थिक क्षति हुई है, उसका आकलन किया जा रहा है.
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि लगभग आठ घंटे के लंबे अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने में 30 से अधिक दमकल गाड़ियां शामिल थीं. सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय भंडार के आसपास लगभग 40 घरों को एहतियाती तौर पर खाली करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण के बारे में सही जानकारी अभी नहीं मिली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)