Deprecated: Implicit conversion from float 322.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 351.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 375.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
खास बातें
- मामला सरकारी अस्पताल में दवा खरीद से जुड़ा हुआ है
- दिए गए सीबीआई जांच के आदेश
- सतर्कता विभाग की रिपोर्ट पर दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली:
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कथित शराब घोटाला (liquor Scam Case) मामले में कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब ‘दवा घोटाला’ मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. यह आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Governor VK Saxen) ने दिए हैं. मामला सरकारी अस्पताल में दवा खरीद से जुड़ा हुआ है, जिसमें नियम तोड़ने के आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें
“शराब घोटाले से भी बड़ा दवा घोटाला”
अब कथित ‘दवा घोटाला’ मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि यह शराब घोटाले से भी बड़ा दवाई घोटाला है. जब सीबीआई जांच करेगी तो इसमें भी कई लोगों के नाम सामने आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए.
दिए गए सीबीआई जांच के आदेश
उपराज्यपाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए खरीदी गई दवाओं में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इन अस्पतालों ने दवाई खरीदने में लापरवाही बरती और ये सरकारी और प्राइवेट लैब में टेस्टिंग में फेल पाई गईं.
सतर्कता विभाग की रिपोर्ट पर दिए जांच के आदेश
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इन दवाओं को लेकर सतर्कता विभाग की रिपोर्ट पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा है.
तय मापदंडों पर खरी नहीं उतरी
बताया जा रहा है कि इन दवाओं की जब सरकारी और प्राइवेट लैब में जांच की गई तो तय मापदंडों पर खरी नहीं उतरी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल लोकसभा चुनावों से पहले केजरीवाल सरकार फिर से मुश्किलों में पड़ती दिखाई दे रही है.
“बीजेपी इसको लेकर आंदोलन चलाएगी”
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल भगोड़े किस्म के इंसान हैं. उन्होंने न ईडी का जवाब दिया और अब उनके रहते हुए दवाई घोटाला निकल के सामने आया है, उनको तुरंत अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. दिल्ली बीजेपी इसको लेकर आंदोलन चलाएगी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं पत्नी से मारपीट के आरोपों में फंसे विवेक बिंद्रा? जानें नेटवर्थ से लेकर सब्सक्राइबर्स तक सबकुछ
ये भी पढ़ें- “JDU का RJD में जल्द होगा विलय”: गिरिराज सिंह ने किया दावा तो ललन सिंह बोले “ये उनका TRP स्टंट”