कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. आज भारत जीडीपी के हिसाब से पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम ग्लोबल फिनटेक एडॉप्शन रेट के मामले में नंबर वन हैं. आज हम स्मार्टफोन डेटा कन्जम्शन के मामले में नंबर वन हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को इस सम्मेलन में कहा कि, भारत आज दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षक स्थल है, इसका कारण पिछले 10 साल में किए गए सुधार हैं. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी जीडीपी के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि, कारोबार करने को सरल बनाने के लिए अनुपालन बोझ को कम किया, कंपनी कानून के कई प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया. हम पहले मोबाइल फोन का आयात करते थे, लेकिन आज 33 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन भारत में बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि, नौकरियां, कौशल, सतत विकास और निरंतर तेजी से विस्तार पर मोदी 3.0 का विशेष ध्यान है.
पीएम मोदी ने कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए संरचनात्मक सुधार जारी रखेगा. एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले तीन महीनों में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े फैसले लिए गए हैं. भारत वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक में 81वें से 39वें स्थान पर पहुंच गया है, हम इससे और आगे जाने के लिए शोध को बढ़ावा दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि, भारत स्पष्ट रूप से सही स्थान पर है. भारत मजबूत बुनियाद के आधार पर सतत रूप से उच्च वृद्धि के रास्ते पर, शीर्ष पर बने रहने के लिए मेहनत कर रहा है. भारत का विकास समावेशी है. 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. सभी वैश्विक एजेंसियों ने भारत के लिए सात प्रतिशत से अधिक की विकास दर का अनुमान लगाया है. हमें इससे भी बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है.
पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन और पश्चिम एशिया संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के दो क्षेत्र भू-राजनीतिक तनाव का सामना कर रहे हैं. आज वैश्विक आपातकाल के बीच हम यहां ‘भारतीय युग’ के बारे में चर्चा कर रहे हैं… यह दर्शाता है कि दुनिया भारत पर कितना भरोसा करती है.
उन्होंने कहा कि, ‘रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म’ हमारा मार्गदर्शक मंत्र है. जब लोगों के जीवन में बदलाव आता है, तो वे अपने देश पर विश्वास करने लगते हैं. यही बात उनके जनादेश में भी झलकती है. 140 करोड़ भारतीयों का आत्मविश्वास ही हमारी ताकत है. हम भारत की बेहतरी के लिए और अधिक संरचनात्मक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत दोपहिया और ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा निर्माता है, और मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं