Deprecated: Implicit conversion from float 351.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 375.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
पटना/मुजफ्फरपुर:
बिहार की राजनीति में 28 जनवरी 2024 को बड़ा बदलाव हुआ. एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने RJD, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन का साथ छोड़कर NDA का दामन थाम लिया. महागठबंधन में नीतीश कुमार 17 महीने तक रहे. NDA में जाने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें RJD और महागठबंधन में क्या दिक्कतें हो रही थी. अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश के दावों को खारिज करते हुए बताया है कि आखिर उन्होंने पलटी क्यों मारी.
यह भी पढ़ें
NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा, “असल में 2020 के चुनाव में जो नतीजे आए, उसमें JDU तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई. इसका नीतीश कुमार को काफी मलाल है. नीतीश कुमार जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं या शायद जानना ही नहीं चाहते हैं. सच्चाई ये है कि अब उनका समय खत्म हो चुका है… मगर सच्चाई को झूठलाते हुए वह अब भी 2005 और 2010 में फंसे पड़े हैं. पलटी मारने के लिए हर बार कोई न कोई बहाना बनाते हैं.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “कुछ चीजें थी.. जो काम हम लोग करना चाहते थे उसमें वो देरी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि नीतीश कुमार जानबूझकर वक्त ले रहे हैं. हमारी तरफ से कोई बात भी नहीं थी. लालू जी ने नीतीश कुमार के घर जाकर मुलाकात भी की. उन्हें बाहर से समर्थन देकर सरकार चलाने का ऑफर भी दिया था. लेकिन नीतीश कुमार पलटी मारने वाले थे. वो पलटी मार गए.”
“नीतीश कुमार लौटना भी चाहें तो…” : JDU से अलगाव के बाद तेजस्वी यादव का पहला Exclusive इंटरव्यू
उन्होंने कहा, “अगर नीतीश कुमार दोबारा पलटी मारकर लौटते हैं, तो किस भूमिका में आएंगे वो देखना पड़ेगा. इस बार निर्णय हम अपने लोगों पर छोड़ेंगे. मैं कोई फैसला नहीं लूंगा, बल्कि बिहार के लोग और RJD के लोग फैसला लेंगे.”
Exclusive : तेजस्वी यादव के MY-BAAP कौन हैं? लोकसभा चुनाव के लिए क्या है RJD की रणनीति