Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. इस आतंकी हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो सिविल पोर्टर की भी मौत हो गई. हमले में कई जवान जख्मी भी हो गए. इनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक आतंकियों को पता नहीं चल पाया है. हमले का बाद आतंकी वहां से फरार हो गए. आतंकियों की ढूंढ़ने के लिए सेना ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है.
Exchange of Fire.
A brief firefight took place between #IndianArmy and terrorists in general area Butapathri, #Baramulla.
Details are being ascertained.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/lzeZhJbrQE
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 24, 2024
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बोटापथरी इलाके के नागिन चौक पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक वाहन पर गोलीबारी की. एक अधिकारी ने बताया, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है. इससे पहले गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया. मजदूर को मामूली चोट आई है.
गुरुवार को सेना के वाहन पर हमला घाटी के उस इलाके में हुआ है, जो आमतौर पर आतंकवाद से मुक्त रहता है. गुलमर्ग और बोटापथरी जैसे इसके ऊपरी इलाकों में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है और यह जगह प्रकृति प्रेमियों की पसंदीदा है.
इससे पहले बारामूला पुलिस ने कहा, “नागिन पोस्ट के आसपास बारामुल्ला जिले के बूटापथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी.”
रविवार को आतंकवादियों ने गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक निजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला किया. दो विदेशी आतंकवादियों द्वारा किए गए उस कायराना हमले में छह गैर-स्थानीय श्रमिकों और एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं