Deprecated: Implicit conversion from float 252.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 172.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
PM Modi in UAE Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने दो दिन के दौरे पर मंगलवार को UAE पहुंचे. आज यानी कि बुधवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में कृत्रिम रूप से बनाई गई गंगा, यमुना नदी में जल भी अर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में बीएपीएस आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज के पैर भी छुए. प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों से मुलाकात भी की.
अबू धाबी में PM मोदी ने कहा, “आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है. पर्व माँ सरस्वती का पर्व है. मां सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी. मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा. ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा.”
LIVE UPDATES:
Feb 14, 2024 21:23 (IST)
Feb 14, 2024 21:19 (IST)
140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं: पीएम मोदी
परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं.
Feb 14, 2024 21:13 (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’… अर्थात्, पूरी पृथ्वी ही हमारा परिवार है.
इसी विचार को लेकर आज भारत विश्व शांति के अपने मिशन के लिए प्रयास कर रहा है.
Feb 14, 2024 21:10 (IST)
मैं मां भारती का पुजारी हूं: PM मोदी
अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है… मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.”
Feb 14, 2024 21:08 (IST)
अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा… मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है…”
Feb 14, 2024 21:04 (IST)
PM मोदी ने कहा कि अबू धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है.ये मानवता की सांझी विरासत का, Shared Heritage का प्रतीक है.
Feb 14, 2024 21:02 (IST)
Feb 14, 2024 21:01 (IST)
अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालू आएंगे, इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगा… मैं इसके लिए UAE सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं.”
Feb 14, 2024 20:59 (IST)
इस भव्य मंदिर का स्वप्न साकार करने में अगर सबसे बड़ा सहयोग किसी का है, तो वो मेरे Brother, His Highness शेख मोहम्मद बिन जायद का है.
इस भव्य मंदिर का स्वप्न साकार करने में अगर सबसे बड़ा सहयोग किसी का है, तो वो मेरे Brother, His Highness शेख मोहम्मद बिन जायद का है: PM @narendramodipic.twitter.com/ToMxe86Jq7
– PMO India (@PMOIndia) February 14, 2024
Feb 14, 2024 20:57 (IST)
ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा: PM
PM मोदी ने कहा कि आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है. पर्व माँ सरस्वती का पर्व है. माँ सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी. मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा. ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा.
Feb 14, 2024 20:55 (IST)
स्वामीनारायण का आशीर्वाद भी जुड़ा है..: PM
अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “UAE ने एक सुनहरा अध्याय लिखा है. मंदिर के उद्घाटन में वर्षों की कड़ी मेहनत है और कई लोगों के सपने मंदिर से जुड़े हैं. स्वामीनारायण का आशीर्वाद भी जुड़ा है…”
Feb 14, 2024 20:53 (IST)
इस पल के पीछे वर्षों की मेहनत लगी है. इसमें वर्षों पुराना सपना जुड़ा है। इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा है. आज प्रमुख स्वामी जी जिस दिव्य लोक में होंगे, उनकी आत्मा जहां होगी, वहां प्रसन्नता का अनुभव कर रही होगी.
Feb 14, 2024 20:49 (IST)
आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज अबु धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है.
“आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है” : अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर पीएम मोदी
स्पेशल कवरेज :https://t.co/m3CqbDUTIv#PMModi#AbuDhabi#AbuDhabiMandirpic.twitter.com/sZcaxEaLzB
– NDTV India (@ndtvindia) February 14, 2024
Feb 14, 2024 20:46 (IST)
Watch Live : अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन#PMModi#AbuDhabi#AbuDhabiMandirhttps://t.co/MWEJxeVRbc
– NDTV India (@ndtvindia) February 14, 2024
Feb 14, 2024 20:10 (IST)
अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है
मंदिर के निर्माण प्रबंधक मधुसूदन पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हमने परंपरागत सौंदर्य वाली पत्थर संरचनाओं और आधुनिक समय के शिल्प को मिलाते हुए तापमान रोधी सूक्ष्म टाइल्स और कांच के भारी पैनलों का इस्तेमाल किया है. यूएई में अत्यधिक तापमान को देखते हुए ये टाइल्स दर्शनार्थियों के पैदल चलने में सुविधाजनक होंगी.’अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है. इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है.
Feb 14, 2024 20:04 (IST)
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(BAPS) मंदिर में बच्चों के साथ बातचीत की। बच्चों ने लघु कलाकृतियां तैयार कीं। pic.twitter.com/gDg1d9qCJL
– ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
Feb 14, 2024 19:27 (IST)
अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर वैज्ञानिक तकनीकों और प्राचीन वास्तुशिल्प विधियों का संगम
इस मंदिर में तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधि पर नजर रखने के लिए उच्च तकनीक वाले 300 से अधिक सेंसर लगाए गए हैं. मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है और नींव को भरने के लिए उड़न राख यानी ‘फ्लाई ऐश’ (कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख) का उपयोग किया गया है. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.
Feb 14, 2024 19:22 (IST)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करने वाले सात शिखर, ऊंटों की नक्काशी और राष्ट्रीय पक्षी बाज अबू धाबी में पत्थरों से बने पहले हिंदू मंदिर में मेजबान देश की झलक पेश करते हैं. दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.
Feb 14, 2024 19:19 (IST)
VIDEO | PM Modi inaugurates the BAPS Hindu Mandir in Abu Dhabi. pic.twitter.com/Z0aLjT4PRz
– Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2024
Feb 14, 2024 19:14 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वैश्विक आरती’ में भाग लिया, जो दुनियाभर में बीएपीएस के 1200 से अधिक मंदिरों में एक साथ आयोजित की गई.
Feb 14, 2024 19:04 (IST)
Feb 14, 2024 18:56 (IST)
Feb 14, 2024 18:42 (IST)
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/1PUdblM85n
– ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
Feb 14, 2024 18:38 (IST)
Feb 14, 2024 18:37 (IST)
Feb 14, 2024 18:35 (IST)
पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में हैं. प्रधानमंत्री एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान 42 देशों के प्रतिनिधि वहां मौजूद रहेंगे. बीएपीएस मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख ज़ायद हाईवे पर बनाया गया है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
Feb 14, 2024 16:01 (IST)
700 करोड़ रुपए में बना अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर
बीएपीएस मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख ज़ायद हाईवे पर बनाया गया है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं. मंदिर को बनाने में करीब 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर की भव्यता को और बढ़ाने के लिए इसमें संगमरमर का प्रयोग किया गया है.
Feb 14, 2024 16:00 (IST)
27 एकड़ जमीन पर बना है मंदिर
मंदिर को करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक साढ़े 13 एकड़ इलाके में मंदिर बनाया गया है तो वहीं बाकी बचे साढ़े 13 एकड़ जमीन पर पार्किंग एरिया बनाया गया है. मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था. संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने बीएपीएस मंदिर के लिए जमीन दान की है.