आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हुसैन ‘‘आधिकारिक रूप से” पार्टी में शामिल हो गए हैं.
आज सदर ए मजलिस @asadowaisi साहब की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के पूर्व काउंसलर #ताहिर हुसैन ने आधिकारिक तौर पर AIMIM पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर उनकी तरफ से पत्नी,बेटे और परिवार के लोग मौजूद रहे।
ताहिर हुसैन आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी… pic.twitter.com/SoBJQMuWnD— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) December 10, 2024
जामई ने बताया कि हुसैन की पत्नी, बेटा और परिवार के सदस्य इस अवसर पर उनकी ओर से उपस्थित थे. हुसैन फिलहाल जेल में बंद हैं.
पार्टी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में हुसैन के परिवार के सदस्य एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात करते नजर आए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं