Deprecated: Implicit conversion from float 260.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 325.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 289.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 234.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 303.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
दुनिया के मशहूर इतिहासकारों में विलियम डेलरिंपल (William Dalrymple) का नाम आता है. उनका जन्म 20 मार्च 1965 को यूनाइटेड किंगडम (UK) के स्कॉटलैंड में एडिनबर्ग में हुआ.उनकी पुस्तकों ने कई पुरस्कार जीते हैं. 2018 में, उन्हें ब्रिटिश अकादमी के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. वह रानी कैमिला के तीसरे चचेरे भाई हैं.डेलरिंपल पहली बार 26 जनवरी 1984 को दिल्ली आए और 1989 से वे लगभग यहीं के होकर रह गए. वे साल के ज्यादातर समय दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित अपने महरौली फार्महाउस में बिताते हैं, लेकिन गर्मियों में लंदन और एडिनबर्ग में रहते हैं. ये सब आपको बताना इसलिए जरूरी था, क्योंकि विलियम डेलरिंपल ने भारत के बारे में NDTV वर्ल्ड समिट में जो कहा है, उसे लेकर आपके मन में किसी तरह की शंका न उठ सके.
केवल गुलामी की बात
रोम से व्यापार करता था भारत
सिल्क रोड के बारे में बताते हुए विलियम डेलरिंपल ने कहा कि एक पल के लिए इस मार्ग को याद करें और इसकी तुलना भारत के साथ रोमन व्यापार के वास्तविक स्वरूप से करें, जो कि इस वर्ष ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक नए मानचित्र से पता चलता है. यहां पुरातत्वविदों द्वारा खोजे गए रोमन सिक्कों के भंडार का एक नक्शा है. इसका सेंटर स्पेन, ग्रीस, इटली, दक्षिणी इंग्लैंड है और जैसे-जैसे आप स्कैंडिनेविया और जर्मनी में उत्तर की ओर जाते हैं, यह कम होता जाता है. भूमध्य सागर के आसपास बहुत सारे सिक्के हैं, नील नदी के नीचे कुछ सिक्के हैं. कुछ यमन में हैं और कुछ सिक्के अब अफगानिस्तान में बिखरे हुए हैं, लेकिन नीचे दाएं कोने में भारत को देखें. भारत रोमन सिक्कों के भंडार से भरा पड़ा है. वास्तव में, अब यह स्पष्ट हो गया है कि रोम का भारत प्रमुख व्यापारिक भागीदार था. प्रारंभिक सहस्राब्दी में भारत और रोम एक दूसरे के प्रमुख व्यापारिक भागीदार थे. इसके अलावा भी दुनिया के कई देशों को भारत सामान पहुंचाता था.
सोने की चिड़िया ऐसे बना
शिक्षा की जननी नालंदा
मूल रूप से, बौद्ध धर्म सिर्फ व्यापारियों द्वारा चीन में लाया गया एक धर्म है. 5वीं और 6वीं शताब्दी तक, आप पाते हैं कि गुप्तावंश की मूर्तियों की नकल चीन में की जा रही थी.चीन के बौद्ध मंदिरों पर भारतीय दिखने वाले देवता और अप्सराएं होती थीं.इसी बीच चीन का एक भिक्षु जुआन जांग यात्रा करते हुए नालंदा विश्वविद्यालय आता है.नालंदा उस समय दुनिया का ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज था. प्राचीन एशिया का नासा था. यहां का दौरा कर चीन, कोरिया और जापान के भिक्षुओं ने किया. जुआन जांग ने बताया था कि नालंदा के पुस्तकालय में न केवल बौद्ध ग्रंथ, बल्कि वेदों, विज्ञान, गणित, खगोल विज्ञान से भरे हुए हैं. नालंदा में विभिन्न मठों और विश्वविद्यालय भवनों की योजना ही आज हम ऑक्सब्रिज में पाते हैं.
हम सभी अपने स्कूलों में जिन नंबरों को जानते हैं, वह ब्राह्मी से आए हैं. अमेरिका में, हम उन्हें अरबी अंक कहते हैं, क्योंकि यूरोपीय लोगों ने उन्हें अरबों से प्राप्त किया था, लेकिन अरबों ने इन्हें भारत से प्राप्त किया. जीरो भी भारत से आया. इसे तो सब मानते हैं. बीजगणित भारत ने दिया. पहली शताब्दी में ब्राह्मी लिपि में 1 से 9 तक के अंत लिखे गए. ब्राह्मी लिपि प्राचीन भारत लिपि थी. फिर इसे 9वीं शताब्दी में लिखा गया. फिर ग्यारहवीं शताब्दी में संस्कृत देवनागरी लिपि में लिखा गया. यहीं से अरब होते हुए ये यूरोप तक पहुंचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं