Deprecated: Implicit conversion from float 322.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 351.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
Deprecated: Implicit conversion from float 375.5 to int loses precision in /home/u322908015/domains/feedaddy.com/public_html/wp-content/plugins/heading-image-generator/heading-image-generator.php on line 124
खास बातें
- रेप की कथित घटना 1 नवंबर की रात की है
- फोन नंबर ले लिया
- पुलिस अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी
वाराणसी:
पुलिस ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर (Banaras Hindu University Campus) में आईआईटी की एक महिला छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
घटना 1 नवंबर की रात की है
लंका थाने के प्रभारी शिवाकांत मिश्रा (Shivakant Mishra) ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे (Kunal Pandey), आनंद उर्फ अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) और सक्षम पटेल (Saksham Patel) के रूप में हुई है. रेप की कथित घटना 1 नवंबर की रात की है.
फोन नंबर ले लिया
इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर महिला को निर्वस्त्र किया, उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें लीं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने उसे लगभग 15 मिनट के बाद जाने दिया और उसका फोन नंबर ले लिया.
प्राथमिकी दर्ज की गई
पीड़िता की शिकायत के आधार पर, लंका पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि इसके बाद मामले में सामूहिक बलात्कार की धारा भी जोड़ी गई.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के जरिए भेजा गया था रेव पार्टी का इनविटेशन, छापेमारी के बाद 80 लोग हिरासत में, ड्रग्स जब्त
ये भी पढ़ें- बिहार : ट्रक की चपेट में आकर 2 किशोरी समेत 3 की मौत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)